logo

छह माह में मधुपुर का होगा कायाकल्प, खेल हब बनेगा : मंत्री हफीजुल हसन

9784news.jpg
द फॉलोअप टीम, मधुपुर: 
राज्‍य के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर अमन, शांति और भाईचारगी का हसीन बाग है। यहां जो भी कार्य होता है, उसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं। किसी तरह का भेदभाव नहीं है। यही मधुपुर की सबसे बड़ी पहचान हैं। छह माह में मधुपुर का कायाकल्प होगा। इसे खेलकूद का हब बनाया जाएगा। कहा कि मीना बाजार इंदिरा गांधी मैदान के बाउंड्री की स्वीकृति मिल गयी है।  इस मैदान में स्कूल या कॉलेज निर्माण किया जाएगा ताकि शिक्षा के लिए यहां की बच्चे इधर उधर ना भटकें।  रेडक्रॉस सोसाइटी भवन के रिमॉडलिंग भी कराने की  बात कही। रेडक्रॉस परिसर में भव्य गेट गेट बनाने का वादा किया। वो एक दिवसीय रक्तदान शिविर में बोल रहे था। जिसका उद्घाटन उन्‍होंने दीप जला कर किया। आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी  रिक्रिएशन संस्था के संयुक्त बैनर तले किया गया। 



स्पोर्ट्स ऐकेडमी, इंडोर स्टेडियम जल्द 
मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन किया जाएगा। मधुपुर में इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की। मधुपुर रेडक्रॉस सोसाइटी अपने कार्यो से मिसाल बनी है। यहां जितने भी कार्यकर्ता  सदस्य हैं वह निष्ठावान हैं। महिला सदस्य भी काफी सक्रिय हैं। मंत्री ने नौजवानों की जमकर तारीफ की और कहा किसी को खून की जरूरत  होती है तो हमारे नौजवानों ने बढ़ चढ़कर अपना रक्तदान करते है। दूसरे की जान बचाने के लिए हमारे नौजवान तत्पर रहते है। कहा छह माह के अंदर मधुपुर का कायाकल्प होगा। मधुपुर सुन्दर दिखेगा। इसके लिए थोड़ा धीरज रखें, जिम्मेदारी बड़ी है। धीरे धीरे अपना हरएक काम अपने अंदाज़ से करूंगा। मेरा मकसद सिर्फ कार्य करना और जनता के विश्वास पर खरा उतरना है। क्योंकि जनता ने हमपर विश्वास किया है और मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है। मंत्री ने कहा ब्लैंड डोनेशन कैंप की शुरुआत मधुपुर में हमारे साथियों ने किया है। खुद अपना ब्लड डोनेशन पहली बार रमजान के महीने में किया हूं। रक्तदान अच्छी पहल है यह नियमित होना चाहिए।  इसके लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करने के लिए तैयार हूं। 

शहरी क्षेत्र में 50 लाख की लाभकारी योजना
मंत्री ने कहा मधुपुर हॉस्पिटल में डॉक्टर की कमी जल्द दूर होगी। जुलाई माह में डॉक्टर हॉस्पिटल में कार्यरत होगें। कहा जिस डॉक्टर का यहां पोस्टिंग था उन्होंने अपना योगदान यहां नहीं दिया वह अपने मन मुताबिक देवघर में ही शिफ्ट रहे। उनका ट्रांसफर अन्यत्र होगा।  मधुपुर शहरी क्षेत्र के लिए अपने विधायक फंड से 50 लाख देने की घोषणा की। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार रवानी, रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव महेन्द्र घोष,  डॉक्टर मोहम्मद शाहिद, अजय पाठक, डॉ मोहम्मद इकबाल खान, पूर्व प्रमुख सुबल  प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार,फैयाज कैसर, ज्योत्सना, मलय बोस, अस्तानंद झा, प्रकाश मंडल, झामुमो मीडिया प्रभारी समीर आलम, मुमताज, पवन डालमिया, कामरान, शबीला, काली झा, विजय साह, हाजी अल्ताफ हुसैन, मोती सिंह  संजय शर्मा, ऐनूल होदा उपस्थित थे।



रक्‍तवीरों का सम्‍मान भी किया
32 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हुई। रक्तवीर में भावेश भूषण, दीपक मिश्रा,अजय पाठक,पवन राठी,रवि सिंह, श्वेता गिरी, सूचिता घोष, अनिल कुमार,प्रशांत सौरभ,सरोज राम,निरंजन यादव,शिवेश राय, तुहिन पाल,विनीत प्रसाद विनीत, अजय कुमार,उत्तम कुमार,मैराज आलम,ऋत्विक दत्ता,रोहित आंनद, संदीप कुमार,रंजीत पंडित,पलटु सेन,हरि शंकर मिश्रा शामिल थे। इनको मंत्री ने प्रमाणपत्र सौंपे। अनुमंडल पदाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने मंत्री हफीजुल हसन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।