logo

करीब दस हजार मामले का होगा 10 जुलाई की लोक अदालत में निष्पादन

10418news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
ज्यादा से ज्यादा मामलों के जल्द निपटारा के लिए 10 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट समेत राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जानी है। इस लोक अदालत के दौरान करीब 10 हजार मामलों का निपटारा करने का लक्ष्य रखा गया है। पक्षकार सस्ता और सुलभ न्याय के लिए अपने मामले को सूचीबद्ध करा सकते हैं। झालसा के सचिव मोहम्मद शाकिर के अनुसार लोक अदालत इस बार हाइब्रिड मोड में होगी। कोरोना संक्रमण के सबब वर्चुअली और फिजिकली दोनों माध्यम से मामले का निपटारा करने की बात की जा रही है। 



डीसी ने पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इधर, राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर आज समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीसी रांची छवि रंजन ने जिला स्तरीय तैयारी हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों के बेंच गठन का गठन करें। यथासंभव ज्यादा से ज्यादा मामलों का मामलों के निष्पादन में सहयोग करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, विशेष विनियमन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, कोषागार पदाधिकारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, नीलाम पत्र पदाधिकारी, सदर अनुमंडल के सभी कार्यपालक दंडाधिकारी उपस्थित थे।