logo

कोरोना के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर दो माह से लगी रोक हटी

10037news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर रोक लग गयी थी। कोरोना का संक्रमण काफी ज्यादा था और ऐसे में लोगों की भीड़ जुटाने पर रोक लगी थी। इस वजह से लर्निंग लाइसेंस (एलएल) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने पर 66 दिनों से रोक थी। झारखण्ड में मंगलवार से डीएल फिर से बनने शुरू हो गए है। बता दें कि 16 अप्रैल 2021 को परिवहन विभाग ने इस काम को स्थगित किया था। परिवहन आयुक्त ने सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि टेस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। सोमवार को ही परिवहन आयुक्त ने इस पर निर्देश जारी कर दिया है। 

डीएल के 80 स्लॉट 
विभाग ने यह बात भी स्पष्ट कर दिया है कि स्थगित कार्य की अवधि में जिस भी एलएल और डीएल की वैधता खत्म हो गयी है। उसे वैध माना जायेगा। एलएल के लिए रांची में 50 और डीएल के लिए 80 स्लॉट बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा। 80 स्लॉट में 20-20 का स्लॉट होगा। इसका मतलब एक बार में 20 लोगों का टेस्ट होगा।  एलएल के लिए  50 लोग ही आवेदन कर पाएंगे। 

सोशल डिस्टेन्सिंग 
डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा है कि लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए पूर्व में जिन लोगों ने स्लॉट बुक किया है, उनके स्लॉट को एडजस्ट करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फिलहाल लर्निंग लाइसेंस के दो हजार और डीएल के दो हजार आवेदन पेंडिंग हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जायेगा।