द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में गुरुवार दोपहर करीब 2:56 बजे हुई। बदमाश बिना नंबर की अपाची बाइक से पहुंचे और हथियारबंद होकर केंद्र में घुस गए। उन्होंने संचालक रविंद्र कुमार और मौजूद ग्राहकों को धमकी दी कि पैसे निकालकर दे दें, वरना गोली मार देंगे। महज 32 सेकेंड में बदमाश डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। शुक्रवार को सीसीटीवी में रिकॉर्ड तस्वीरें सामने आईं, जिसमें साफ दिखा कि तीनों बदमाशों के हाथों में पिस्टल थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।