द फॉलोअप टीम, रांची :
राज्य के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि देश में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) मेन 2021 की मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार मार्च की परीक्षा के लिए 6 मार्च की शाम 6 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे, जबकि ऑनलाइन शुल्क भुगतान 6 मार्च की रात 11.50 बजे होगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित सूचना बाद में जारी की जाएगी।
इस साल 4 सत्रों में होगी परीक्षा आयोजित
बता दें की जेईई मेन इस साल चार सत्रों में आयोजित होगी, फरवरी की परीक्षा हो चुकी है। दूसरे सत्र के लिए 15 से 18 मार्च तक परीक्षा होगी। एनटीए ने कहा है कि एक अभ्यर्थी एक या एक से अधिक सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर सकता है।
6 मार्च के बाद आवेदन में सुधार का मौका नहीं मिलेगा
परीक्षा के संबंध में एक ज़रूरी सूूचना है की 6 मार्च के बाद आवेदन में सुधार का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई उम्मीदवार बस एक सत्र के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे आवेदन अवधि के दौरान केवल उस सत्र के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा, शेष सत्रों के लिए फिर से आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। और जिन उम्मीदवारों ने मार्च, अप्रैल, मई सत्रों के लिए पहले आवेदन किया है वे 2 से 6 मार्च तक की तारीख के दौरान अपने विवरणों में सुधार कर सकता है।