logo

तैयार में जुटा जैक,नए सिलेबस के आधार पर जारी किया जाएगा क्वेश्चन पेपर

2338news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अब मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने में जुट गया है। जैक के अधिकारियों के मुताबिक नवंबर के आखिर तक इसे जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित सिलेबस जारी कर दिया गया है। वॉट्सऐप के माध्यम से इसे स्टूडेंट्स के पास पहुंचाया जा रहा है। 

महीने के आखिर तक दो मॉडल प्रश्न पत्र हो सकता है जारी
जैक के तरफ से इस बार परीक्षा से पहले दो मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जा सकता है। इसका उद्देश्य छात्रों के मन में परीक्षा से संबंधी आशंकाओं को दूर करना है। उन्होंने बताया कि मॉडल प्रश्न पत्र से छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल को समझने में मदद मिलेगी। जैक के मुताबिक, आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें......

जैक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा मॉडल प्रश्न पत्र
अभ्यास में सहूलियत हो सके इसके लिए इस वर्ष पिछले तीन वर्ष का मॉडल प्रश्न भी बच्चों को मिल सकेगा।इस बार पाठ्यक्रम में 40 फीसद की कटौती की गई है। संशोधित पाठ्यक्रम को जारी करने में काफी विलंब हुआ। जिसके कारण मॉडल प्रश्न पत्र समय पर जारी नहीं हो सका है। छात्र इन सबको जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।