logo

JAC ने जारी किया राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का शेड्यूल, इस तरह से करें रजिस्ट्रेशन

14572news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

10वीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) और क्लास 8 के स्टूडेंट्स के लिए ली जाने वाली राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का शेड्यूल  जैक  (JAC) ने जारी कर दिया है। 10वीं का यह टेस्ट 16 जनवरी को दो पाली होगा। पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 4 तक चलेगी। पहली पाली में पेपर एक की परीक्षा होगी, जिसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल एक अंक का होगा। पेपर दो में स्कॉलैस्टिक एप्टीट्यूड से सवाल होंगे इसमें भी 100 सवाल 1-1 नंबर वाले पूछे जाएंगे।

आठवीं की परीक्षा 23 जनवरी को 
आठवीं के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 23 जनवरी आयोजित होगी। इसमें मेंटल एबिलिटी और स्कॉलैस्टिक एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे। दोनों पेपर में 90–90 अंके का होगा। इसमें शामिल होने के लिए छात्र आठ नवंबर से 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक या स्टूडेंट्स आठ नवंबर से 28 नवंबर तक ( www.jac.jharkhand.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 

 दो साल तक मिलेंगे 1250 रुपए
इस परीक्षा में चयनित स्टूडेंट्स को क्लास 11 वीं और 12 वीं में पढाई करने के लिए प्रतिमाह 1250 रुपये दिए जायेंगे। इसके लिए कोई तय सिलेबस नहीं है। एग्जामिनेशन फीस के रूप में जनरल एवं अन्य केटेगरी के स्टूडेंट्स को 250 रुपये और एससी/एसटी स्टूडेंट्स को 125 रुपये देने होंगे।