logo

भारत की समुद्री सीमा में घुस आया था पाकिस्तानी बोट 'यासीन', इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने पकड़ा

16892news.jpg

द फॉलोअप टीम, सूरत: 

अरब सागर में भारतीय समुद्री सीमा से एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा गया। साथ ही 10 पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया जो उस बोट में सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक बोट भारतीय सीमा में तकरीबन 7 मील भीतर तक घुस आया था। अधिकारियों ने बताया कि जब उन्होंने भारतीय तटरक्षक दल का जहाज देखा तो भागने की कोशिश की। 

चालक दल के 10 सदस्यों को हिरासत में लिया
मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज आईसीजीएस अंकित ने शनिवार देर रात गश्ती के दौरान अरब सागर से चालक दल के 10 सदस्यों सहित पाकिस्तानी बोट को हिरासत में लिया। इस पाकिस्तानी बोट का नाम यासीन है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी बोट यासीन से भारतीय तटरक्षक बल को 2 हजार किलो मछली और 600 लीटर ईंधन मिला है। 

पाकिस्तानी नागरिकों से होगी विस्तृत पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गये चालक दल के पास किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है। उन सभी को फिलहाल पोरबंदर ले जाया गया है जहां उनसे विस्तृत पूछताछ होगी। कोस्ट गार्ड चीफ वीएस पठानिया ने निर्देश दिया है कि समुद्री सीमा पर गश्ती और निगरानी बढ़ाई जाये। उन्होंने कहा कि ताजा हालात को देखते हुए आतंकी वहां से प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं।