logo

सप्लायर की बजाय खुद के घर पहुंचा दिया 29 टन सरिया, पुलिस मे ऐसे खोल दी पोल 

16798news.jpg

द फॉलोअप टीम, सरायकेलाः
सरायकेला-खरसावां जिले की राजनगर पुलिस ने चोरी की एक मजेदार घटना का उजागर किया है। पुलिस ने बिहार के गया जिले से एक ट्रक मालिक को पकड़ा है। उसके साथ 10 टन सरिया भी जब्त किया है।  ट्रक मालिक का नाम अखिलेश कुमार है। अखिलेश पर रूंगटा माइंस कंपनी का 29 टन सरिया चोरी करने का आरोप है। 


 

खुद के घर में लगा दिया सरिया 
आरोपी ने बताया कि वह रूंगटा माइंस से माल लेकर उसे सप्लाई करने का काम करता है। एक दिन कंपनी का 29 टन सरिया लदा था। यह देखकर उसके मन में लालच आ गया उसके घर में भी मकान बनाने का काम चल रहा था। इसलिए उसने सरिया को स्पलायर के पास पहुंचाने की जगह खुद के घर पहुंचा दिया। करीब 19 टन सरिया का इस्तेमाल घर बनाने में हो गया। 10 टन सरिया को वह बेचने वाला था। इसी बीच पुलिस ने छापेमारी की और अखिलेश की पोल खुल गई।


 

पुलिस ने दी जानकारी
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पटना स्टील ट्रेडर्स में कार्यरत रविकांत पांडेय की लिखित शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही थी। ट्रक के मालिक अखिलेश कुमार के घर पर छापेमारी की गई। जहां से 10 टन सरिया मिला है। बाकी सरिया अखिलेश ने अपने घर में लगवा दिया है। पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है।