द फॉलोअप टीम, चंडीगढ़ः
आपने अक्सर सुना होगा कि राह चलते, ट्रेन में, बस में या फिर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर किसी से जरा आंख मिल गई और उसे वह शख्स अच्छा लग गया तो अक्सर लोग एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर लेते है। कई बार दोनों तरफ से नंबर एक्सचेंज होता है तो कई बार यह एकतरफा होता है। ताजा मामला हरियाणा का है। जहां ऐसा ही कुछ हुआ है। मामला महिला से जुड़ा है, और बेहद गंभीर है। दरअसल एक महिला बस में सफर कर रही थी। कंडक्टर ने महिला को टिकट पर अपना नंबर लिखकर दे दिया।
महिला ने कर दिया शिकायत
इस बात की जानकारी हरियाणा महिला आयोग को हो गयी। इसके बाद परिवहन विभाग से जवाब तलब कर लिया है। रोडवेज विभाग ने कंडक्टर मोहन को चार्जशीट कर दिया गया है, जो कालका सब डिपो में कार्यरत बताया जा रहा है। हरियाणा राज्य महिला आयोग को ट्वीट करके रोहित कुमार ने इस मामले की जानकारी दी थी। रोहित ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने बस में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट पर कंडक्टर का मोबाइल नंबर लिखकर देने की नई सुविधा शुरू की है। इस पर आयोग ने टिकट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि मोहन कंडक्टर का यह नंबर है।
टिकट पर नबंर लिख रखा है
हरियाणा महिला आयोग ने कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा। आयोग ने कंडक्टर को अपनी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। मोहन ने महिलाओं से संपर्क करने के लिए टिकट पर अपना नंबर लिख रखा है, आयोग ने कहा कि यह गलत है। आयोग के अनुसार महिलाओं को व्यक्तिगत नंबर देना अप्रत्यक्ष रूप से छेड़छाड़ की श्रेणी में आता है। आयोग के पत्र पर 20 दिसंबर 2021 को परिवहन विभाग ने परिचालक मोहन लाल को चार्जशीट करने की बात कही गई थी।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज दलाल का कहना है कि आयोग को शिकायत मिलने पर रोडवेज विभाग से जवाब तलब किया गया, जिस पर उन्होंने परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की।