logo

कार्यपालक अभियंता पर अपने ही विभाग के जूनियर इंजीनियर्स से उगाही का लगा आरोप, जांच का आदेश

12847news.jpg

द फॉलोअप टीम, धनबाद: 

ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल धनबाद के प्रभारी कार्यपालक अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। अभियंता रामप्रवेश सिंह पर पैसों की मांग करने का आरोप लगा है। अभियंता रामप्रकाश सिंह ने ये आरोप लगाए हैं। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस संबंध में ग्रामीण कार्य सचिव डॉ. मनीष रंजन को पत्र लिखा है और जांच का आदेश दिया है।

 

कनीय अभियंताओं ने विभाग को लिखी चिट्ठी
गौरतलब है कि प्रमंडल में पदस्थापित अभियंताओं ने सीधे विभाग को पत्र लिखा है और प्रभारी कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध प्रताड़ना की शिकायत की है। अभियंता पर लगे आरोप काफी गंभीर हैं। मंत्री ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए विभागीय सचिव को पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। निर्देश दिया है कि किसी वरीय पदाधिकारी से जांच करवाई जाए और 15 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट पेश की जाये। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

पैसों की उगाही और प्रताड़ना का लगाया आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के सभी कनीय अभियंताओं ने अपने कार्यपालक अभियंता रामप्रकाश सिंह पर पैसों की वसूली का आरोप लगाया है। कनीय अभियंताओं ने सामूहिक रूप से ये आरोप लगाया है कि कार्यपालक अभियंता पैसों की उगाही करते हैं। पैसा नहीं देने पर कनीय अभियंताओं को प्रताड़ित किया जाता है। कहा कि वसूली और प्रताड़ना से कनीय अभियंता परेशान हो चुके हैं। वे ट्रांसफर की मांग करने लगे हैं।