logo

अंचलाधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो बंधु तिर्की देंगे सचिवालय के सामने धरना

4828news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने सचिवालय के सामने धरना देने का ऐलान किया है। उनका आरोप है कि रांची के तीन अंचलाधिकारियों ने जमीन की अवैध जमाबंदी कायम करने की साजिश की है। अगर उनपर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सचिवालय के सामने धरना देंगे। कार्रवाई के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। अपने आवास में पत्रकारों से बात करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि चान्हों, नगड़ी और नामकुम के अंचलाधिकारी जमीन के अवैध हस्तांतरण और जमाबंदी में संलिप्त हैं।

ये भी पढ़ें.......

चौधरी परिवार पर भी आरोप 
विधायक ने श्रीश्री रविशंकर की संस्था को एक रुपये टोकन में पांच एकड़ गैर मजरुआ जमीन देने के मामले की जांच करने की मांग की है। संस्थान को नामकुम के कुटे टोली में भूखंड दिया गया है। विधायक ने चौधरी परिवार के नाम पर 33 एकड़ से अधिक गैरमजरुआ जमीन बंदोबस्त करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।