logo

गुरु नानक जयंती कल, 600 से ज्यादा भारतीय सिख श्रद्धालु पहुंचे पाकिस्तान

2922news.jpg
द फाॅलोअप टीम, डेक्स 
गुरु नानक देव की 551वीं जयंती पर ननकाना साहिब में होने वाले उत्सव में हिस्सा लेने के लिए वाघा बॉर्डर के जरिए 600 से ज्यादा भारतीय सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंच गए हैं। 

सिखों के पहले गुरू की जन्मस्थली 
ननकाना साहिब सिख धर्म के संस्थापक की जन्म स्थली है। इससे संबंधित मुख्य कार्यक्रम पंजाब प्रांत के गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। 

उत्सव में भाग लेंगे श्रद्धालु 
इवेक्यूइ ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के प्रवक्ता आसिफ हाशमी ने एक प्रेस बयान में बताया है कि वाघा बॉर्डर के जरिए 602 भारतीय सिख श्रद्धालु बाबा गुरु नानक की 551वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए ननकाना साहिब पहुंचे हैं।

भारतीय उच्चायोग के अधिकारी पहुंचे बाघा बाॅडर 
श्रद्धालु 10 दिनों की यात्रा के दौरान प्रांत के अन्य गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगे। भारतीय उच्चायोग के दो सदस्य आर बी सोहरन और संतोष कुमार श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए इस्लामाबाद से वाघा पहुंचे थे।