द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर इस बार 20 व 21 नवंबर को सरकारी छुट्टी मिल रही है। सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के लिए यह पर्व अगले दिन थकान मिटाने के लिए रविवार को भी छुट्टी दी गई है। केंद्र सरकार के कार्यालयों में शनिवार को छुट्टी रहती है, जबकि इस बार झारखंड सरकार ने भी 20 व 21 को अवकाश घोषित किया है। इन्हें लगातार तीन दिन छुट्टी मनाने का अवसर मिलेगा।
बैंकों व डाकघरों में एक दिन की छुट्टी
दूसरी ओर बैंक, बीमा व डाकघर में सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है, लिहाजा उन्हें शनिवार को ड्यूटी करनी पड़ेगी। बैंक में दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है, लेकिन इस बार 21 नवंबर को तीसरा रविवार पड़ रहा है। इसलिए उन्हें लगातार तीन दिन की छुट्टी नहीं मिल सकेगी, बल्कि सप्ताहांत की वजह से काम का बोझ कुछ ज्यादा ही रहेगा। शनिवार को भी बैंक, बीमा व डाकघर में शाम 10 से शाम चार बजे तक ग्राहकों को सेवा मिलती है। निजी प्रतिष्ठानों में जहां रविवार को अवकाश मिलता है, उन्हें भी 20 नवंबर को ही छुट्टी मिल सकेगी। लगातार तीन दिन की छुट्टी से निजी कर्मचारी भी वंचित रहेंगे।
ये भी पढ़ें......
स्कूल-कालेज भी रहेंगे बंद
वैसे तो छात्रों के लिए स्कूल पहले से ही बंद हैं, लेकिन शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रतिदिन हाजिरी लगानी पड़ रही है। छठ में स्कूलों के ऐसे कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी। जहां तक कालेजों की बात है, तो वहां धनतेरस के दिन से ही छुट्टी है। पर्व-त्योहार को देखते हुए कालेज में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को 25 नवंबर तक छुट्टी दे दी गई है। इसकी वजह से स्कूलों में जो शिक्षक आनलाइन क्लास ले रहे थे, वह भी तीन दिन के लिए बंद रहेगा।