logo

गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे कि पत्नी को झारखण्ड हाई कोर्ट से मिली राहत, सभी मामलों पर होगी एक साथ सुनवाई

5104news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
देवघर में जमीन खरीद विवाद मामले में निशिकांत दूबे की पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में जमीन रजिस्ट्री मामले में देवघर डीसी कार्यालय में चल रही प्रक्रिया पर रोक लगाई है। अनामिका गौतम से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई एक साथ होगी। देवघर डीसी ने अनामिका गौतम के नाम पर रजिस्टर्ड जमीन की रजिस्ट्री रद्द कर दी थी। साथ ही अनामिका गौतम और निशिकांत दुबे पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं ईडी जांच का आदेश दिया था। 

ये भी पढ़ें.......

डीसी को कार्रवाई का अधिकार नहीं : अनामिका गौतम 
अनामिका गौतम ने हाइकोर्ट में याचिका दायर किया था और याचिका में कहा था कि इस मामले में कार्रवाई करने का अधिकार डीसी को नहीं बल्कि कोर्ट को है। उपायुक्त कार्यालय के दौरा जो कार्रवाई की जा रही है वह सही नहीं है।