logo

सीबीएसई ने दिया अंतिम मौका, 25 फरवरी की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन भरा जा सकता है बोर्ड परीक्षा का फॉर्म

5103news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
सीबीएसई की तरफ से छात्रों को राहत दी गई है। दरअसल पिछले साल 10वीं व 12वीं की परीक्षा में असफल होनेवाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका मिला है। इस संबंध में सीबीएसई ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि लगातार छात्रों की ओर से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। परीक्षार्थी इस वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। अब 22 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। सीबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 25 फरवरी की शाम पांच बजे तक पिछले वर्ष या उससे पिछले सत्र के छात्र फॉर्म भर सकते हैं। इस विषय में पूरी जानकारी वेबसाइट पर भी जारी कर दी गयी है। बता दें की इस बार जो भी फॉर्म भरा जायेगा वो पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई हार्ड कॉपी सीबीएसई को भेजने की जरूरत नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें.......

सेंटर का चयन करने की आज़ादी 
मिली जानकारी के अनुसार 22 से 25 फरवरी तक अभ्यर्थियों को लेट फाइन के साथ फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को फॉर्म  भरते समय एग्जामिनेशन सेंटर के लिए शहर खुद भरने की अनुमति भी दी गयी है हालाँकि, इस बात का ध्यान देना होगा की बाद में किसी तरह से सेंटर में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।