logo

अगले साल फिर से लगवाना पड़ सकता है कोरोना वैक्सीन, जर्मनी के साइंटिस्ट ने दी चेतावनी

8537news.jpg
द फॉलोअप टीम, डेस्क:
 भारत के साथ साथ पूरे विश्व मे कोरोना टीकाकरण जारी है। इसी बीच जर्मनी के इंडिपिंडेंट वैक्सीन एडवाइजरी पैनल के प्रमुख थॉमस मार्टिन्स ने कहा कि अगले साल फिर से टीका लगवाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए अगले साल ऐसा करना पड़ सकता है। 

बूस्टर डोज की भी होगी जरूरत
फनके मीडिया ग्रुप को दिए बयान उन्होंने कहा कि अभी तक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि बूस्टर शॉट्स की आवश्यकता कब पड़ेगी और इस आंकड़े को देखने के लिए अधिकारियों को कुछ महीनों का इंतजार करना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि समूहों में कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षाचक्र कमजोर होता है या नहीं।

वातावरण से नहीं जाएगा कोरोना
उन्होंने इस बात पर अधिक जोर दिया है कि वायरस वातावरण से जाने वाला नहीं है। इसलिए लोगों को इससे छुटकारा मिलना थोड़ा मुश्किल है। उनका कहना है कि वर्तमान में किए जा रहे टीकाकरण के बाद लोगों को इससे छुटकारा मिलेगा या नही। यह अभी नही कहा जा सकता। सैद्धांतिक तौर पर हमें अभी से ही उन लोगों के लिए टीकाकरण की अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, जो अगले साल तक वैक्सीन लेने के लायक हो जाएंगे।