logo

राजधानी के इन इलाकों में 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक प्रभावित रह सकती है बिजली आपूर्ति

2740news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
शहर के जिन इलाकों में हटिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है, वहां 10 दिनों तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रह सकती है। सोमवार को ऊर्जा संचरण निगम की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि हटिया ग्रिड के एक यूनिट में मरम्मत का कार्य किया जाना है। मरम्मत के दौरान ट्रांसफॉर्मर से हो रहे तेल के रिसाव को रोकने के उपाय किए जाएंगे। यह कार्य 24 नवंबर को शुरू होगा और 3 दिसंबर तक चलेगा। इस बीच ग्रिड से 50 MVA कम आपूर्ति की जाएगी।

ये इलाके हो सकते हैं प्रभावित 
ग्रिड से आपूर्ति बंद होने की स्थिति में हटिया, धुर्वा के सेक्टर, बिरसा चौक, हिनु, डोरंडा, कडरू, अशोक नगर, अरगोड़ा, हरमू, कुसई कॉलोनी, सैटेलाइट कॉलोनी सहित हटिया ग्रिड से बिजली लेने वाले क्षेत्रों में बिजली प्रभावित हो सकती है। हालांकि बिजली निगम की ओर से कहा गया है कि अन्य सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाएगी।

ग्रिड की मरम्मत के कारण 50 MVA बिजली की आपूर्ति कम होगी, जिसे अन्य सबस्टेशन के द्वारा पूरा किया जाएगा। संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य रहे, इसके लिए निगम पूरी तरह तैयार है। : प्रभात कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, रांची।