द फॉलोअप टीम, दुमका :
राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गयी है। इसी कड़ी में जिले की डीसी (Dumka DC) राजेश्वरी बी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने शहर का भ्रमण कर कोरोना के सुरक्षा मापदंडों के पालन को सुनिश्चित कराने का प्रयास किया। इसमें जिले के एसपी अंबर लकड़ा और महेश्वर महतो समेत कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सभी से मास्क पहनने और कोरोना सुरक्षा के सभी मापदंडों को पालन करने की अपील की गई।
जिले में सख्ती बढ़ी
जानकारी के अनुसार डीसी ने एक सप्ताह पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि आप अगर कोरोना के सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करते या इसमें लापरवाही बरतते हैं तो आपकी दुकान 15 दिनों के लिए सील कर दी जाएगी। इसके साथ ही उपायुक्त के निरीक्षण के क्रम में शहर के मुख्य बाजार में दो दुकान ऐसे पाए गए जिसमें न तो दुकानदार मास्क पहने थे ना ही उनके सहयोगी। इन दोनों दुकानों को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों को जागरूक करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इन दोनों पर सुरक्षा मापदंडों की लापरवाही करने के आरोप में केस भी दर्ज किया जाएगा।