logo

जंगली कुत्तों का भेड़ के बाड़े पर हमला, 58 की ले ली जान, 6 भेड़ को किया ज़ख्मी

9113news.jpg


द फॉलोअप टीम, पटना:
फुलवारीशरीफ के गोविंदपुरा गांव में देर रात जंगली कुत्तों ने भेड़ों पर हमला बोल दिया। आवारा कुत्तों ने अहाते में बंधे 58 भेड़ को काट खाया। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं 6 भेड़ घायल भी हैं। भेड़ों के मालिक सुरेश पाल ने बताया कि देर रात अचानक भेड़ के  चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वह जग गए और कुत्तों को लाठी-डंडे से मारकर भगाया। 12 बजे जंगली कुत्तों का एक झुंड उनके अहाते में घुस गया था जहां 120 भेड़ बांधे गए थे। 

भेड़ पालन मुख्य व्यवसाय
सुरेश पाल ने बताया कि वे लोग गरेड़ी बिरादरी से हैं और उनका मुख्य काम भेड़ पालन है। भेड़ के बच्चे को दूसरे राज्यों के व्यापारी उनसे खरीदने आते है। भेड़ के बच्चों को विदेशों में भी भेजते हैं । वहीं एक और गरेड़ी सुक्कू भगत ने बताया कि अब भेड़ और उसकी दूध की मांग कम हो गयी है। पहले लोग भेड़ के उन से कंबल और स्वेटर बनाते थे पर अब मांग घट गई। उन्होंने बताया कि एक भेड़ की कीमत लगभग 6- 8 हजार रुपए है। इस हिसाब से 45 भेड़ों की कीमत लगभग 3 लाख से अधिक थी।