द फॉलोअप टीम, नागपुर:
महाराष्ट्र में 2 महिला समलैंगिक जोड़े ने सगाई कर ली। पिछले हफ्ते नागपुर में जोड़े ने एक कमिटमेंट रिंग सेरेमनी के जरिये साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में गोवा में 2 पुरुष समलैंगिक जोड़े ने सगाई की थी। महिला जोड़े में से एक पारोमिता मुखर्जी ने कहा कि हम इस रिश्ते को जीवन भर की प्रतिबद्धता कहते हैं। हम गोवा में शादी की योजना बना रहे हैं।
Maharashtra: Two women doctors in a 'commitment ring ceremony' in Nagpur last week took vows to spend their lives together as a couple
— ANI (@ANI) January 5, 2022
"We call this relationship 'lifetime commitment'. We are planning our wedding in Goa," says Paromita Mukherjee, one of the women pic.twitter.com/v4omRiLtkq
परिवार ने नहीं किया फैसले का विरोध
सगाई करने वाली महिला जोड़े में से डॉ. सुरभि मित्रा ने कहा कि मेरे परिवार की तरफ से किसी ने कभी भी मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन का विरोध नहीं किया। जब मैंने अपने फैसले के बारे में माता-पिता को बताया तो वे खुश हुये। डॉ. सुरभि ने बताया कि मैं एक मनो-चिकित्सक हूं। कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं दोहरी जिंदगी जीती हूं क्योंकि वे खुद अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते।
माता-पिता चाहते थे कि मैं खुश रहूं
महिला पार्टनर में से एक परोमिता मुखर्जी ने कहा कि मेरे पिता को 2013 से ही मेरे सेक्सुएल ओरिएंटेशन के बारे में पता था। जब हाल ही में मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया तो वो चौंक गईं। बाद में मेरी मां भी मान गई क्योंकि वो चाहती हैं कि मैं खुश रहूं।