द फॉलोअप टीम, बोकारो :
जिले के कसमार थाना अंतर्गत बगदा इलाके में होली की शाम सोमवार को डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे दो बच्चों को बुरी तरह कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों और पुलिस में घटना को लेकर झड़प हो गयी। इसमें उपायुक्त के सहायक अजित पांडेय सहित पांच पुलिस वाले घायल हो गए। घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की गई। इस घटना में एसडीओ बेरमो अनंत कुमार की पीठ पर भी पत्थर लगा बताया जा रहा है की कुछ गांव वाले भी इसमें घायल हुए हैं।
जानिए क्या था माजरा
बताया जा रहा है कि डीसी बोकारो के सहायक अजित पांडेय स्कॉर्पियो से जा रहे थे, उनकी गाड़ी काफी स्पीड में थी। इस दौरान सड़क किनारे एक साइकिल पर सवार होकर दो भाई जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया। इसके बाद गाड़ी पलट गई, घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अजित पांडेय गाड़ी में फंसे रह गए। इस बीच उन्होंने गाड़ी को घेर लिया और अजित को निकालकर उनकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर कसमार पुलिस पहुंची पर जैसे ही पुलिस वालों ने अजित को गांव वालों के चंगुल से निकालने का प्रयास किया, लोग उग्र हो गए। गुस्साई भीड़ ने पुलिसवालों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिसवालों ने लाठी चार्ज कर दिया।