logo

केरल में माकपा नेता की चा'कू से गो'द'क'र ह'त्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया

15692news.jpg

द फॉलोअप टीम, तिरुवनंतपुरम: 

केरल में राजनीतिक ह'त्या की खबर सामने आ रही है। केरल के पथानामथिट्टा स्थित तिरुवल्ला इलाके में गुरुवार को माकपा के स्थानीय नेता पीबी संदीप कुमार की ह'त्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार की ह'त्या चा'कू मारकर की गई है। पुलिस ने बताया कि ह'त्या गुरुवार की देर रात की गई। घटना से सियासत गर्मा गई है। 

केरल में घटना से गरमाई सियासत
माकपा नेता की हत्या की घटना के बाद सियासत गरमा गई है। माकपा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने ह'त्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला बीजेपी ने बयान जारी किया। कहा कि इस ह'त्या में भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय स्वंय-सेवक संघ की कोई भूमिका नहीं है। आरोप निराधार हैं। 

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तिरुवल्ला इलाके से ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर में पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने फिलहाल कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही ह'त्या के कारणों का पता चल सकेगा।