logo

पांकी में कोविड जांच अभियान की शुरुआत, सर्दी-खांसी की शिकायत पर किया जाएगा टेस्ट

8952news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू: 

पांकी ब्लॉक में आज से कोरोना को लेकर जन जागरूकता बढ़ाई गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 25 मई से दिनांक 5 जून तक पूरे प्रखंड में जन सर्वे एवं कोविड-19 जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हो सके। इस अभियान के तहत प्रखंड के सभी ग्रामों में ग्रामीणों का स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा।

सर्दी खांसी की शिकायत पर की जाएगी जांच
सर्वे में यदि किसी को सर्दी बुखार खांसी आदि की शिकायत मिली तो ऐसे लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।  सोमवार की दोपहर पांकी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी। इसमें अभियान के संबंध में सभी बंधुओं पर विशेष चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।