logo

कोविड-19 की चपेट में आ गया था पत्रकार, हुई मौत

2126news.jpg
द फाॅलोअप टीम, भुवनेश्वर 
ओडिशा में कोविड-19 से एक और पत्रकार का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। एक ओड़िया समाचार चैनल में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रबीर प्रधान की भुवनेश्वर स्थित एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी। प्रधान, 35 वर्ष के थे।

अंगुल जिले के रहने वाले थे पत्रकार प्रधान 
प्रबीर प्रधान अंगुल जिले के अठमालिक के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो साल की बच्ची है। प्रधान के पिता एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी थे। 

पिता की भी हुई थी कोविड-19 से मौत 
प्रधान के पिता की भी एक महीने पहले कोविड-19 से मृत्यु हो गयी थी। पिता के संक्रमित होने पर अनिवार्य पृथक-वास की अवधि पूरी करने के बाद प्रधान काम पर लौट आए थे। उन्हें पिछले सप्ताह कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था।

पुलिस महानिदेषक अभय ने किया ट्वीट
पुलिस महानिदेशक अभय ने ट्वीट कर कहा कि युवा और कर्मठ पत्रकार प्रबीर प्रधान के असामयिक निधन की सूचना पाकर बेहद दुखी हूं। वह पुलिस और अपराध कवर करते थे। हाल ही में उनके पिता का भी निधन हो गया था जो सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी थे। उनकी बहन से बात कर सांत्वना दी है। भगवान उन्हें सद्गति प्रदान करे।

प्रधान के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा 
भुवनेश्वर-कटक की पुलिस कमिश्नरी ने प्रधान के सम्मान में श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन किया है। ओडिशा सरकार के मीडिया सलाहकार मानस मंगराज ने भी दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने प्रधान को एक कर्मठ पत्रकार बताया।