logo

जिले में हुआ कोरोना जांच शिविर का आयोजन, 200 लोगों ने करवाया टेस्ट

8232news.jpg
द फॉलोअप टीम, बोकारो: 
जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Rajesh Singh) के निर्देशानुसार राज्य में कोरोना चेन तोड़ने के लिए और जिले में कोविंड-19 महामारी की रोकथाम के लिए बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) के झारखंड चौक में जांच शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि शिविर में लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लिया। सबकी जांच की गयी। 

200 लोगों ने करवाई जांच
जानकारी के मुताबिक उक्त आयोजन स्थल पर महिला पुरुषों ने अपना-अपना स्वाब देकर जांच करवाई। शिविर में लगभग 200 महिला पुरुषों का स्वाब लिया गया। साथ ही बताते चलें कि बोकारो थर्मल में अभी तक 25 से 30 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसी के मद्देनजर शिविर का आयोजन किया गया। 

जिले में मिले दो नए मरीज 
बता दें कि शुक्रवार को जिले में दो नए मरीज मिले।  29 वर्षीय संक्रमित गोमिया प्रखंड के साडम का निवासी है। जो कुछ दिन पूर्व दिल्ली से लौटा था। उसे फुसरो स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। दूसरा व्यक्ति 34 वर्षीय चंदनकियारी का है, जो मई में मुंबई से लौटा था। उसे चंदनकियारी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।