logo

बच्चों को बूस्ट अप करने के लिए जल्द होगा ऑन लाइन सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम

9091news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका :
बच्चों के बीच कोविड-19 महामारी के दौरान तनाव से दूर रखने और उनके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एम ट्यून क्रिएशन संस्था दुमका एक सांस्कृतिक और सृजनात्मक आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम दुमका में उमा शंकर चौबे  की अध्यक्षता में लाइव होगा।

आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक, रजिस्ट्रेशन जारी
गीत-संगीत प्रतियोगिता के  आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता दो विधा गायन एवं नृत्य में पूरे झारखंड में आयोजित की जाएगी l प्रतियोगिता को पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग में अलग-अलग कराई जाएगी। प्रतियोगिता पूर्णता ऑनलाइन होगी l
प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एक ₹100 का शुल्क रखा गया है l निबंधन की प्रक्रिया जारी है l

सम्मानित किए जाएंगे विजयी प्रतिभागी
फेसबुक व्हाट्सएप द्वारा इस प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है l उपस्थित सदस्यों द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि इस प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार पूरे झारखंड में किया जाए l सदस्य श्याम किशोर सिंह गांधी ने सुझाव दिया गया कि इसके लिए मसूदी टूडू जिला शिक्षक पदाधिकारी से सभी विद्यालयों के लिए पत्र जारी कराया जाए ताकि इच्छुक छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें।   एम ट्यून क्रिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार साह ने कहा कि इस लॉक डाउन में बच्चों के मनोरंजन के लिए आयोजन किया रहा है। विजयी प्रतिभागी को नगद रक़म और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा ।