logo

देवघर एम्स में स्थानीय लोगों को मिले नौकरी, मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को लिखा पत्र

10982news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर देवघर एम्स में स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग की है। हेमंत सोरेन ने पत्र में कहा कि एम्स चिकित्सा देखभाल में उत्कृष्टता प्रदान करने के साथ-साथ मानवता की सेवा करता है। एम्स जैसे प्रमुख संस्थानों की स्थापना के कई फायदे हैं। इस जैसे संस्थान के निर्माण से नौकरियों का सृजन भी होता है। जिसे लोगों को काफी फाायदा होता है, लेकिन अगर स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा तो संस्थान का पूरा लाभ नहीं होगा। झारखंड सरकार अपने लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, इस लिए  हमारी सरकार ने झारखंड राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार की शुरुआत की है, जिसमें निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 30,000 रुपये तक के वेतन के साथ 75% आरक्षण है।

90 प्रतिशत सुरक्षाकर्मी बाहरी
हेमंत सोरेन ने पत्र में लिखा है कि दुर्भाग्य से, मेरे ध्यान में आया है कि एआरएमएस देवघर में 90 प्रतिशत सुरक्षाकर्मी झारखंड राज्य के बाहर के हैं। यह जनता के हित में नहीं है। एम्स देवघर को जहां तक संभव हो स्थानीय स्तर पर काम पर रखा जाना चाहिए ताकि उन्हें ऐसे कर्मचारी मिलें जो उस समुदाय को बेहतर ढंग से समझते हैं। जिसकी वे सेवा करते हैं। इस तरह एम्स देवघर भी क्षेत्र के आर्थिक उत्थान में योगदान देगा । साथ हीं उन्होने लिखा है कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मुद्दे को बहुत जरूरी और महत्व के मामले के रूप में देखें और सुनिश्चित करें कि स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए झारखंड के स्थानीय लोगों को नियोजित किया जाए।