logo

चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, बजट में ध्यान रखने को कहा

5560news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को व्यापार एवं व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। राज्य सरकार के आगामी बजट से जुड़ी अपनी प्राथमिकताएं बताई। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनकी प्राथमिकताओं को भी बजट में शामिल करने को लेकर विचार करें। मौके पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट प्रवीण जैन, वाइस प्रेसिडेंट किशोर मंत्री,  सेक्रेटरी जेनरल राहुल मारू,  ट्रेजरर परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल और सदस्य अभिराज अग्रवाल उपस्थित थे। 

26 फ़रवरी से आहूत है बजट सत्र 
झारखण्ड विधानसभा का बजट सत्र 26 फ़रवरी से आहूत है।  बजट को लेकर सरकार की तैयारी लगभग पूरी हो गई बजट से पूर्व सरकार ने 25 फ़रवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।