द फॉलोअप टीम, रांची :
धनबाद में जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले की सुनवाई गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सीबीआई की जांच सिर्फ दो लोगों तक ही सीमित है। दो लोगों से आगे जांच नहीं बढ़ सकी है। हालांकि सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि उनके पास कुछ अहम साक्ष्य हैं, कुछ नए लीड हैं। कहा गया कि साबीआई कड़ियों को जोड़ कर गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।
अगले सप्ताह पेश होगी जांच रिपोर्ट
सीबीआई के बात सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि जांच पूरी कर अगले सप्ताह तक कोर्ट में रिपोर्ट पेश करें। अगले सप्ताह कोर्ट में रिपोर्ट पेश होने के बाद ही शायद यह गुत्थी सुलझ सके। इधर सीबीआई अपनी जांच में आगे बढ़ रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
मॉर्निंग वॉक पर गए जज को ऑटो ने मारी थी टक्कर
बता दें कि जज उत्तम आनंद की हत्या का मामला पिछले महीने से जुड़ा है। वे अपने घर के ही पास जॉगिंग पर गए थे। सभी खाली सड़क पर एक खाली ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी थी। मौके पर ही उत्तम आनंद की मौत हो गयी थी। सीसीटीवी फुटेज देख कर साफ पता चलता है कि उन्हों जानबूझकर टक्कर मारी गयी थी।
यह भी पढ़ें : अज्ञात अपराधियों ने ड्राइवर और खलासी को मारी गोली, लौह अयस्क से भरा ट्रक लेकर हुए फरार