logo

पहली बरसात में ही टूट गया निर्माणाधीन पुल, पांकी विधायक ने दिया ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्देश

9866news.jpg
द फॉलोअप टीम, पांकी (पलामू):
पांकी प्रखंड के ढुब छतरपुर को जोड़ने वाली अमानत नदी पर बन रहा पुल पहली बारिश भी न सह सका। पुल धंस गया है। दरारें पड़ गई हैं। पुल का आखिरी पीलर जमीन में धंस चुका है, जिसके कारण  ढलाई टूट गई। आरोप है कि विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनिय अभियंता को सूचना दिए बिना जैसे-तैसे ढलाई कर दी गई।



ग्रामीणों के साथ पहुंचे डॉ. शशिभूषण मेहता
बुधवार सुबह पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ग्रामीणों के साथ पुल का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनिय अभियंता भी थे।  मौके पर विधायक डॉ. मेहता ने बताया कि गुणवत्ता की कमी के कारण पुल का अंतिम पाया धंस गया है। जिससे ढलाई टूट गई है। पुल निर्माण में संवेदक ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही कराया जा रहा है, जो जाँच का विषय है। कार्यपालक अभियंता को संवेदक पर कार्वाई करने का निर्देश दिया। संवेदक के पेटी कॉन्ट्रेक्टर से बात करने पर उसने बताया कि बारिश की वजह सेंट्रिंग के नीचे से बालू का बहाव होने से पुल से सेंट्रिंग खिसका और ढलाई टूट गई।