logo

मानसून सत्र का हाल: BJP विधायकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, एक पैर पर नाचे विधायक नारायण दास

12564news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

मंगलवार को भी झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का हंगामेदार आगाज हुआ। मानसून सत्र के तीसरे दिन बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। देवघर विधायक नारायण दास तो हाथ में कमंडल और डमरू लिए नाचते दिखे। बीजेपी और और सत्तापक्ष के विधायकों के बीच श्रीराम का भक्त कहलाने की होड़ दिखी। 

भारतीय जनता पार्टी ने रखी ये मांग
बीजेपी विधायकों ने शिक्षित बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने, 5 लाख युवाओं को नौकरी देने, विधानसभा में नमाज कक्ष का आवंटन रद्द करने, निरसा के बारबेंदिया पुल का पुनर्निर्माण कार्य जल्दी शुरू करने और पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बीजेपी ने कहा कि मांगे नहीं मानी तो आंदोलन होगा। 

बाबा वैद्यनाथ मंदिर को खोलने की मांग
सदन के बाहर देवघर के विधायक नारायण दास ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना में लगे पंडित-पुरोहित भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि, यही हाल रहा तो जिस मंदिर को सरकार ने बंद किया है वही मंदिर एक दिन सरकार को उखाड़ फेंकेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्दी ही राज्य के सभी बड़े मंदिरों को खोला जाए।