logo

झारखण्ड के पांचों विश्वविद्यालय में JSSC के माध्यम से होगी सीधी नियुक्ति, आयोग को भेजा प्रस्ताव

3515news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
नया साल झारखण्ड के लिए कई सौगात देने वाला होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कह चुके हैं कि 2021 नियुक्ति का साल होगा। कई स्तर पर नियुक्ति होनी है लेकिन फ़िलहाल हम आपको जानकारी दे रहे हैं राज्य के पांचों विश्वविद्यालयों में होने वाली सीधी नियुक्ति की. जी हाँ, राज्य के रांची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय तथा सिदो कान्हू विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है. इन पदों पर नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के माध्यम से होगी।

करीब एक हज़ार पदों पर होगी नियुक्ति 
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालों में नियुक्ति के लिए उच्च, तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। उच्च शिक्षा निदेशक ए मुत्थु कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आयोग को नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। आयोग से शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध भी किया जा रहा है। उनके अनुसार, पांचों विश्वविद्यालयों में तृतीय श्रेणी के लगभग एक हजार पदों पर नियुक्ति होगी।

सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति होगी  
उच्च शिक्षा निदेशक के अनुसार, विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत रोस्टर क्लीयरेंस का काम पूरा कर लिया गया है। कार्मिक विभाग से इसपर अनुमोदन लेकर अगले साल जनवरी माह में नियुक्ति की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजने का लक्ष्य रखा गया है। यह नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग में चल रही वर्तमान नियुक्ति से अलग होगी। राज्य में सहायक प्राध्यापकों के लगभग ढाई हजार पद रिक्त हैं, जिनपर नियुक्ति होनी है। 

ये भी पढ़ें.....

विश्वविद्यालय मांगते रहे हैं नियुक्ति का अधिकार
पहली बार विश्वविद्यालयों में नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से होगी। अबतक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर विश्वविद्यालय स्तर पर ही नियुक्ति होती रही है। विश्वविद्यालय भी तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति में स्वायत्तता की मांग करते रहे हैं। हालांकि विश्वविद्यालय स्तर पर होनेवाली नियुक्ति में बड़े पैमाने पर अनियमितता की भी बातें सामने आती रही हैं।