द फॉलोअप टीम, रांची:
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने ही केस कर दिया है। उनका आरोप है कि किशोर कुमार रजक ने उन्हें मारने की कोशिश की। दहेज उत्पीड़न का भी आरोप है। जिसपर भाजपा के वरिष्ठ नेता और एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया में लिखा था, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो राज्य में आम आदमी कितना सुरक्षित महसूस करेगा? रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक की अधिवक्ता पत्नी को अपने पति से ही जान का खतरा है। क्या झारखंड के इस वरिष्ठ पदाधिकारी के अमानवीय चेहरे से पुलिस के प्रति लोगों के मन में अविश्वास नहीं पनपेगा?
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो राज्य में आम आदमी कितना सुरक्षित महसूस करेगा?
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 15, 2022
रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक की अधिवक्ता पत्नी को अपने पति से ही जान का खतरा है।
क्या @JharkhandPolice के इस वरिष्ठ पदाधिकारी के अमानवीय चेहरे से पुलिस के प्रति लोगों के मन में अविश्वास नहीं पनपेगा? pic.twitter.com/ngzlXi7LD8
अब रामगढ़ एसडीपीओ ने जवाब देते हुए कहा था कि आपके ज्ञान और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं।
भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी झारखंड से रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक को निलंबित कर उनको गिरफ्तार करेने की मांग करने के साथ उनकी पत्नी को न्याय दिलाने की मांग की है। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुणाल षाड़ंगी ने भी ट्वीट किया है।