द फॉलोअप टीम, दुमका:
दुमका-नाला-आसनसोल मुख्य सड़क के पांजुनिया में सोमवार को 12 मजदूरों से भरी मिनी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान असम निवासी दिपांकर मोहन (19), प्राणजल सोनवाल और कानपुर के पंकज यादव (24) के रूप में की गई। जबकि, 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम
स्थानीय लोगों ने मुआवजा और स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। मौके पर सड़क की दोनों ओर वाहन की लंबी लाइन लग गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया जिसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया।
जानें! कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक आईओसीएल (IOCL) से 12 श्रमिकों लेकर मिनी बस कुंडहित प्रखंड के लिए रवाना हुई थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस सड़क पर पलट गई और यह हादसा हुआ। ड्राइवर ट्रक को कुछ दूर में छोड़कर भाग गया।