logo

रांची रेलवे स्टेशन के झरना वाले नज़ारे पर संज्ञान, डीआरएम बोले- ऑल इज वेल

12983news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची रेलवे स्टेशन के झरने का दृश्य आपने जरूर देखा होगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपके मोबाइल तक भी पहुंचा होगा। आपने देखा होगा कि किस तरह से स्टेशन की छत से झरने की तरह पानी गिर रहा है। सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को ट्विटर पर रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट किया। झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया था। ट्वीट पर इंडियन रेलवे सेवा ने संज्ञान लेते हुए रांची के डीआरएम को इस पर समुचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। 

 


डीआरएम ने कहा पैसेंजर को कोई परेशानी नहीं

ट्विटर पर ही जवाब देते हुए रांची जोन के डीआरएम ने जवाब देते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण ऐसी स्थिति बन गई। फिलहाल रेलवे के कर्मचारियों ने सब कुछ साफ कर दिया है और पैसेंजर को कोई परेशानी नहीं हो रही है। 


 

लोगों ने वीडियो का खूब उड़ाया था मजाक

रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर झरने जैसा गिर रहे पानी का सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था। किसी ने इसे फॉल कहा तो किसी ने बताया कि लगता है इसी झरना को देखने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये की है।