logo

India Corona Update: 24 घंटे में मिले 1 लाख 51 हजार नये कोरोना मरीज, 839 लोगों की मौत

7319news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

भारत में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 1 लाख 52 हजार 879 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इस बीच 90 हजार 584 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 839 लोगों की मौत हो गयी। बीते कुछ दिनों से देश में लगातार कोरोना संक्रमण के नये मामले 1 लाख का आंकड़ा पार कर रहे हैं। देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 

10 करोड़ लोग ले चुके हैं कोविड का टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 1 करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच 1 करोड़ 20 लाख 81 हजार 443 लोगों ने कोरोना को मात दी है। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख 8 हजार 87 है। अब तक इस महामारी की वजह से 1 लाख 69 हजार 275 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है। अब तक 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। हालांकि इस बीच स्टॉक खत्म होने से वैक्सीनेशन की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। 

वैक्सीन की कमी को लेकर पीएम को खत
दिल्ली सहित कई राज्यों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में पीएम मोदी को वैक्सीनेशन अभियान से जुड़ी समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया है। राज्यों ने कहा है कि उनके पास वैक्सीन की खेप अगले तीन या पांच दिनों के लिये ही बची है। दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्रों और हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में लोग कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिये पहुंच रहे हैं। सरकार का कहना है कि इस समस्या को जल्दी ही दूर कर लिया जायेगा। फिलहाल वैक्सीन का निर्यात रोक दिया गया है।