द फॉलोअप टीम, धनबाद:
झारखंड के रचित अग्रवाल ने एक बड़े सिंगिंग रियलिटी शो के टॉप 6 में जगह बना ली है। रचित धनबाद के पुराना बाजार के रहने वाले हैं। रचित के पिता रतन अग्रवाल का कहना है कि ये शो क्रिकेट आईपीएल की तरह ही देश का पहला शो है। उन्होंने कहा अगर रचित को अच्छे वोट मिले तो वो इस शो का विजेता बन सकता है।
उन्होंने लोगों से मिस्डकॉल के जरिये वोटिंग करने की अपील की है। वोटिंग का समय रविवार रात 8 बजे तक निर्धारित है। रचित प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की टीम में है।
ये भी पढ़ें.....
5 साल की उम्र से ही संगीत से जुड़ा है रचित
रचित जब 5 साल के थे उसी वक़्त उसे संगीत से लगाव हो गया था। वो अक्सर गीत गुनगुनाता रहता था। रचित के चाचा ने उसके अंदर छुपी प्रतिभा को देखा और उसे स्थानीय संगीत शिक्षक दिवंगत मुन्ना से शिक्षा दिलवाई। उनके भाई मोहित बताते हैं कि लागा चुनरी में दाग गाकर उसने पहली ही बार में सबका मन मोह लिया था। रचित की कामयाबी से उनकी मां अनिता अग्रवाल और बहन तन्नू काफी खुश हैं।