द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखण्ड राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने बकाया एरियर भुगतान को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। ये सभी रिम्स में काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं। जेडीए यानि जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि ये सभी एक सप्ताह तक काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे और भी फिर इनकी बात नहीं सुनी गयी तो ये हड़ताल करेंगे और कार्य बहिष्कार करेंगे। कोरोना के समय में रिम्स के जूनियर डॉक्टरों भरपूर योगदान दिया। लेकिन फिर भी तीन सालों इनका एरियर का भुगतान नही किया गया है। इस मामले में एक महीने पहले रिम्स की शासी परिषद की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व रिम्स निदेशक डा. कामेश्वर प्रसाद से मुलाकात भी की थी।
ये भी पढ़ें.....
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था आश्वासन
एरियर नही मिलने पर उग्र आंदोलन के संकेत भी डॉक्टरों ने दिए थे। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहा था कि उन्हें एक महीने के के अंदर एरियर का भुगतान किया जाएगा। जहां भी यह मामला फंसा होगा उसे क्लियर कराया जाएगा। एक महीने गुजर गए लेकिन फिर भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। शुक्रवार को जेडीए के सदस्यों ने विज्ञप्ति जारी कर 1 मार्च से विरोध के तौर पर काला बिल्ला लगाने की चेतावनी दी बावजूद भुगतान नहीं कर उन्हें नजरअंदाज किया गया।