द फॉलोअप टीम, रांची:
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने झारखंड की हेमंत सरकार को एनडीए सरकार में शामिल होने का न्योता दिया है। रामदास अठावले ने एक प्रेस कांफ्रेंस मेंझामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को संबोधित करते हुए कहा कि वे पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं। एनडीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, इसलिए उन्हें फिर एनडीए के साथ मिलकर झारखंड में सरकार बनाना चाहिए।
अठावले ने की जातिगत जनगणना की मांग
रामदास अठावले ने मौके पर कहा कि यदि झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य में एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो राज्य को केंद्र की तरफ से अतिरिक्त फंड मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा, मैं अपने पार्टी के माध्यम से देश में जातिगत जनगणना की मांग करता हूं।
राहुल करें अंतर्जातीय विवाह तो देंगे ढाई लाख रुपए
रामदास अठावले ने इस बीच उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी अजीबो-गरीब बयान दिया। कहा कि यदि राहुल गांधी अंतर्जातीय विवाह करते हैं तो उन्हें उनके मंत्रालय की तरफ से ढाई लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया रामदास अठावले झारखंड के दौरे पर हैं। वो अपने चुटीले भाषण, कविता और और अजीबो-गरीब बयान के लिए जाने जाते हैं।