द फॉलोअप टीम, सिमडेगा:
धार्मिक पूजा-पाठ में महिलाओं की हिस्सेऔदारी सब जानते हैं। इसका दृश्य कोलेबिरा प्रखंड स्थित मां बाघचंडी मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में भी दिखा। कलश यात्रा में जिला के गांव और प्रखंड की 5100 महिला और बालिकाओं ने भाग लिया। देवनदी स्थित कलातूपु घाट से पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरंभ कलश यात्रा कलहाटोली स्कूल, बानो रोड होते हुए बाघचंडी मंदिर परिसर पहुंची। पुरोहितों ने कलश को स्थापित किया।
भंडारे में उमड़े भक्त
शोभायात्रा में बजरंग दल का भी योगदान रहा। इसके बादहुए भंडारे में भक्तोंर ने प्रसाद ग्रहण किए। भगवती जागरण में रांची, जमशेदपुर और राउरकेला से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। परिसर में श्रृंगार के अलावे अन्य प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं।
ये भी पढ़ें......
अंतिम दिन होगी पूर्णाहुति
उत्समव में तारकेश्वर सिंह, जीतन साहू, नंदलाल बड़ाईक, सुभाष साहू, दिलेश्वर साहू, प्रमोद साहू, भागीरथी साहू, उमेश प्रसाद, मोतीलाल साहू, चिंतामणि कुमार, चिंतामणि पत्ती, जनक सिंह, दिलेश्वर सिंह, नीतीश अंकित साव, विनीत पंडा, कुलेश सिंह भोला साव आदि सक्रिय रहे। अंतिम दिन पूर्णाहुति होगी और भंडारे का भी आयोजन होगा।