logo

चेन्नई में पीएम मोदी, केरल और तमिलनाडु को मिली कई परियोजनाओं की सौगात

5150news.jpg
द फॉलोअप टीम, चेन्नई: 
पीएम मोदी आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने यहां जवाहरलाल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने केरल और तमिलनाडु के लिए कई बड़ी परियोजनों की आधारशिला रखी और उद्घाटन भी किया। 

चेन्नई को मिली कई सौगात
पीएम मोदी ने यहां 3 हजार 770 करोड़ रुपये की लागत से बन रही चेन्नई रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यही नहीं, पीएम मोदी ने वाशरमेनपेट से विमको नगर के बीच पैसेंजर रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने यहां भारतीय सेना को अर्जुन मेन बैटल टैंक एमके-1ए सौंपा। प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना की आधारशिला रखी वहीं मद्रास डिस्कवरी परिसर का शिलान्यास किया। 

ये भी पढ़ें......

केरल को भी मिलेगा तोहफा
पीएम मोदी आज केरल को भी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें पहला है बीपीसीएल का प्रोपलीन पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट। जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के जरिए एक्रिलाइट्स, एक्रेलिक एसिड और ऑक्सो-अल्कोहल का उत्पादन किया जाएगा। वर्तमान में इन्हें विदेश से आयात किया जाता है। दावा है कि भारत में ही इसके उत्पादन से सरकार को प्रतिवर्ष तकरीबन 3700 से 4000 करोड़ विदेशी मुद्रा की बचत होगी। 
पीएम मोदी कोचिन के कोलिंग्डन द्वीप में रो-रो जहाज समर्पित करने वाले हैं। इसके जरिए राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 3 पर बोलगाट्टी और विलिंगडन द्वीप के बीच दो नए रोल ऑन और रोल ऑफ जहाजों को तैनात किया जाएगा।