logo

मार्च में शुरू हो सकती है 8वीं से लेकर 11वीं की कक्षाएं, छात्रों को प्रमोट करने की भी तैयारी

5123news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
कोरोना काल में बंद हुए स्कूल और कॉलेज धीरे-धीरे दोबारा खुलने लगे हैं। 10वीं और 12वीं की क्लास शुरू होने के बाद अब आठवीं से लेकर 11वीं की कक्षाओँ को खोलने की बात हो रही है। जानकारी के अनुसार स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 8वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा है। विभागीय सचिव राहुल शर्मा ने इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग से विचार करने के लिए अपने अफसरों को निर्देश दिया था। इसके तहत इस प्रस्ताव को तैयार कर आपदा विभाग को भेजा गया है और फिलहाल इस पर आदेश जारी किये जाने का इंतज़ार है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही मार्च माह से आठवीं से लेकर 11वीं की कक्षाएं शुरू हो सकती है। 

ये भी पढ़ें......

सरकारी स्कूल के बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट करने पर हो रहा विचार
कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढाई में काफी दिक्कतें आयीं। इसको देखते हुए इस वर्ष आठवीं से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थियों के अलावा राज्य के सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को प्रमोट करने पर भी कवायद की जा रही है। जेसीईआरटी से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत तमाम बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट करने पर विचार कर रही है। एक शॉर्ट टेस्ट लेते हुए उन्हें अलग-अलग वर्ग में बांटा जाएगा। फिर कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लासेस भी चलाई जाएगी। मगर इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की अनुमति बेहद जरूरी है। अब इस वजह से स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग से आठवीं से लेकर 11वीं तक की कक्षाएं संचालन करने को लेकर अनुमति मांगी है।