द फॉलोअप टीम, लातेहार:
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू के गिरोह से 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते 18 दिसंबर को तेतरियाखाड़ कोल परियोजना में ट्रक में आगजनी और गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाला सुजीत सिन्हा ही था। प्रदीप गंझू सहित 11 अपराधियों को बालूमाथ पिंडारकोम जंगल से गिरफ़्तार किया गया है। इस बात की जानकार एसपी प्रशांत आनन्द ने दी है। उन्होंने कहा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बनाकर कार्रवाई की गयी तभी यह संभव हो पाया।
ये भी पढ़ें.....
गिरोह का प्रदीप गंझू गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में कुख्यात प्रदीप गंझू उर्फ मंडल उर्फ प्रेम (पिंडारकोम बालूमाथ) के अलावा बाबूलाल तुरी, अजय तुरी दोनों (ढोटी चंदवा), बंटी यादव उर्फ संतोष यादव, प्रीतम कुमार उर्फ चीकू यादव, संतोष यादव, डिंपल यादव उर्फ प्रभात कुमार यादव (चारों भागलपुर बिहार), वसीम अंसारी, जमील अंसारी, मुजिबुल अंसारी और जहीरूद्दीन अंसारी (सभी मांडर रांची) शामिल हैं।
बरामद हुई ये वस्तुएं
पुलिस को एक देसी पिस्टल, 7 देसी कट्ठा, पिस्टल का 21 जिंदा कारतूस, देसी कट्टा का 37 जिंदा कारतूस व 11 मोबाइल बरामद हुआ है। ये अपराधी किसी बड़ी घटनसा को अंजाम देने वाले थे इसी बीच इनको जंगल में धार दबोचा गया। गैंगस्टर लातेहार, चंदवा, बालूमाथ थाना क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाते थे। लोगो के बीच डर का माहौल बना रहता था।
एसपी बोले, गिरोह का जल्द पूरी तरह सफाया
एसपी प्रशांत आनंद ने साफ तौर से कहा कि इस गिरोह का जिले से पूरी तरह सफाया किया जाएगा। इस गिरोह के भी अपराधी फरार हैं उनको भी जल्द ही गिरफ्तारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वांटेड अपराधियों की जानकारी देने पर एक लाख का इनाम दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रें स में एएसपी विपुल पांडेय, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, महुआडांड़ एसडीपीओ रतीभान सिंह, बालूमाथ पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, लातेहार पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, राणा भानु प्रताप सिंह, आशुतोष कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।