logo

मुख्यमंत्री ने दिया प्रस्ताव बनाने का निर्देश, राज्य में खुलेंगे 2 नए फार्मेसी कॉलेज

4667news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, रांची 
राज्यवासियों के लिए सरकार के तरफ से अच्छी खबर है। अब राज्य में दो और नए फार्मेसी कॉलेज खुलेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग को दो नए फार्मेसी कॉलेज खोलने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। इसके लिए पूर्व में निर्मित भवनों का ही उपयोग किया जाएगा। नया भवन निर्माण कराने की योजना नहीं है। राज्य में सरकारी स्तर पर मात्र एक फार्मेसी संस्थान रांची के बरियातू में स्थित है। इसकी स्थापना संयुक्त बिहार में हुई थी। राज्य गठन के बाद से यहां एक भी फार्मेसी संस्थान नहीं खुला। स्वास्थ्य विभाग ने बरियातू स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में डिग्री की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। फिलहाल यहां डिप्लोमा की ही पढ़ाई होती है। राज्य में तीन फार्मेसी कॉलेज खोलने की योजना तैयार की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की स्वीकृति के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मेडिकल कालेजों से प्रस्ताव भी मांगा गया। लेकिन सालों बाद भी योजना पर काम नहीं हो सका। अभी एक ही जगह रांची के बरियातू स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान चल रहा है।

ये भी पढ़ें.....

रिम्स एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई आज से हाेगी शुरू
राज्य के मेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेजों में सोमवार से एमबीबीएस व बीडीएस नए सत्र (2020-21) की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पीजी नए सत्र 20-21 की शुरुआत एक जुलाई से होगी। ऐसे में रिम्स रांची, पीएमसीएच धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर के साथ-साथ देवघर एम्स में नए सत्र में नामांकित छात्रों के कारण सोमवार से चहल-पहल रहेगी। लेकिन, दुमका, हजारीबाग व पलामू मेडिकल कॉलेजों में सन्नाटा पसरा रहेगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल की आपत्ति के बाद तीनों मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र में छात्रों के नामांकन पर रोक लगा दी गई है। यहां पिछले साल 100-100 सीटों पर दाखिला हुआ था। पीजी नीट 2021-22 की परीक्षा मार्च अप्रैल में होगी।