logo

एम्स के सीसीयू में भर्ती लालू प्रसाद की हालत फिलहाल स्थिर

4420news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की स्थिति फिलहाल स्थिर है। एक दिन पहले ही उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली  के एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज डॉ राकेश यादव की निगरानी में कार्डियोथोरेसिक सेंटर के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में चल रहा है। 

मेडिकल बोर्ड के 8 सदस्‍यों ने लिया निर्णय
गुरुवार को लालू प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें  सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फेफड़े में पानी भर गया है। शनिवार रिम्स के मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से उनके बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजे जाने का निर्णय आठ सदस्यों ने लिया था। रिम्स के डॉक्टरों की रजा मंदी से शनिवार को उन्हें एम्स भेजा गया। 

ये भी पढ़ें.....

18 बीमारियों से ग्रसित हैं लालू प्रसाद 
रिपोर्ट के अनुसार उन्हें साँस लेने में तकलीफ, फेफड़े में पानी, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, कमजोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत है ही, किडनी भी 25 फीसदी ही काम कर रही है। इन सभी बीमारियोंं में लालू सबसे ज्यादा किडनी की समस्या से परेशान हैं। उनकी किडनी 4 स्टेज यानी लास्ट स्टेज में है।