logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, कहा कोरोना टीका देश के लिए वरदान साबित होगा

4116news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, रांची: 
झारखण्ड में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के लंबे दौर में आज देश को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन मिल ही गई। मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल में प्रेस-मीडिया से कहा कि कोरोना वैक्सीन की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है। प्रथम चरण में राज्य के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स सहित सभी फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने पूरे वैक्सीनशन बूथ का जायजा लिया। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री नितिन मदन कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें......

राज्य के 24 जिलों में 2-2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यह उम्मीद करता हूं कि कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी में यह कोरोना टीका देश के लिए वरदान साबित होगा। टीकाकरण कार्यक्रम कुल 48 वैक्सीनेशन सेंटरों पर पूरे राज्य में प्रारंभ हो रहा है। राज्य के 24 जिलों में 2-2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीनेशन हेतु सभी जरूरी एहतियात बरती गई है। वैक्सीनेशन के बाद किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट अथवा समस्या उत्पन्न न हो इसकी पूरी निगरानी रखी जा रही है।