द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर खिजरी विधानसभा क्षेत्र में नेता नहीं बल्कि समाजसेवी के रूप में प्रसिद्ध थे। पूरे दिन-रात जरूरतमंद की सेवा में लगे रहते थे। दो बार विधायक रहे। सड़क दुर्घटना में 40 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई। उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके कर्मों के कारण लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। उनकी ईमानदारी और कर्मठता का आज भी लोग मिसाल देते हैं l अगर उनके स्थान में कोई दूसरा व्यक्ति विधायक होता तो अपने परिवार के लिए धन-संपत्ति इकट्ठा कर लेता है। परंतु स्व. कुजूर परिवार के लिए सर परछत के अलावे कुछ भी रख नहीं पाए। अभाव के बावजूद उनकी धर्मपत्नी तुलसी कुजूर ने स्वर्गीय कुजूर के संस्कार अपने 7 बच्चों में भरे हैं। दीपक प्रकाश नामकुम सदाबहार चौक में खिजरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर की 40 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उमराव साधो की बेटी आरती ने भी किया पिता को याद
सभा में स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर की धर्मपत्नी तुलसी कुजूर, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री द्वय डॉक्टर सीमा सिंह, मंजू लता दुबे, समाजसेवी लाल कालीचरण नाथ शहदेव, समाजसेवी विमल सिन्हा, स्वर्गीय कुजूर के सहयोगी रहे कमल दास गोस्वामी, आशीष ठाकुर, पिंकी खोया, खिजरी विधान सभा के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, मंडल के अध्यक्ष अशोक मुंडा, महामंत्री गोरखनाथ सिंह, अनीता गाड़ी, नीलम चौधरी, रंजीता सिंह, पुष्पा देवी, दिलीप महतो, मनोज सिंह, सुनील कछप, किस्टो कुजूर, जयपाल हजाम, सोनी हेमरोम, बेला एक्का, रीना कुजूर और भाजपा रांची जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाईक इत्यादि भी मौजूद थे l सभा का संचालन सुजीत सिन्हा जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर की सुपुत्री आरती कुजूर ने कियाl