logo

15 लाख के इनामी नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने शुक्रवार को किया आत्मसमर्पण

4097news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा  
15 लाख का इनामी दुर्दांत नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने आज शुक्रवार को विधिवत आत्मसमर्पण किया। एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा व सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन बासन, एसएसपी निगम प्रसाद, एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष उसने सरेंडर किया। पत्रकार हत्याकांड व कोयलांचल में टेरर फंडिंग समेत दर्जनों मामलों में वह शामिल था। पुलिस व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को कई दिनों से इसकी तलाश थी। सरेंडर करने के बाद नक्सली मुकेश ने कहा कि संगठन उद्देश्य से भटक गया है।

संगठन टीएसपीसी का सेकेंड सुप्रीमो था मुकेश 
नक्सली मुकेश गंझू प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का सेकेंड सुप्रीमो था। वह रिजनल कमांडर था। इसके सरेंडर करने से टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। पत्रकार हत्याकांड व कोयलांचल में टेरर फंडिंग समेत दर्जनों मामलों में वह शामिल था। पुलिस व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इसकी तलाश थी। चतरा के एसपी ऋषभ झा ने कहा कि आत्मसमर्पण नीति के तहत इसे जल्द लाभ मिलेगा। नक्सली मुकेश ने कहा कि उद्देश्य से संगठन भटक गया है। मुकेश ने दूसरे फरार नक्सलियों से भी मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। 

ये भी पढ़ें.....

सांस्कृतिक मंडली का भी था सदस्य 
मुकेश बचपन में ही भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ गया था। शुरुआत में वह सांस्कृतिक मंडली का सदस्य था। फिर उसने धीरे-धीरे संगठन में अपनी पैठ बढ़ायी। इसके बाद काफी दिनों तक माओवादी संगठन में सक्रिय रहा। वर्ष 2005 में उसने ब्रजेश गंझू के साथ टीएसपीसी संगठन बनाया और करीब 15 वर्ष तक इसमें सक्रिय रहा। 11 मई 2016 को हुई पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या में भी मुकेश नामजद अभियुक्त है।