logo

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पर लगी आग, दमकल के समय पर नहीं पहुंचने से हुआ लाखों का नुकसान

4096news.jpg
द फॉलोअप टीम ,रांची 
गुरुवार देर रात रांची के कोकर इलाके में एक घर में भीषण आग लग गयी। घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि फोन करने के बावजूद दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंची। किसी तरह से घर में फंसे लोगों ने अपनी जान बचाई। यह घर रिटायर्ड प्रोफेसर दुखो राम है, उनकी पत्नी ने बताया कि सबसे पहले गैरेज में आग लगी। जब तक वेलोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें पूरे घर में फैल गई।

ये भी पढ़ें.....

समय पर फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से काफी हुआ नुक्सान 
तीन बाइक, स्कूटी और कार जलकर राख हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही कि आखिर घर में आग लगी कैसे। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी होगी। बाइक और कार में पेट्रोल की वजह से आग तेजी से फैली। घरवालों ने कहा कि फायर ब्रिगेड बार बार फोन करने पर भी समय पर नहीं पंहुचा इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा।